5 बड़े रिकॉर्ड बने... 358 रन बनाकर दूसरी बार हारी टीम इंडिया

Team India lost second time after made 358 runs: भारतीय टीम दूसरी बार अपने घर में 358 रन बनाने के बावजूद वनडे मैच हार गई. साउथ अफ्रीका ने भारत के 358 रन के जवाब में 6 विकेट पर 362 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम किया. दूसरे वनडे में 720 रन बने. इस दौरान साउथ अफ्रीका ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. साउथ अफ्रीका की घर से बाहर वनडे में यह चेज करते हुए सबसे बड़ी जीत है.

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/n7SRh4l
via IFTTT
أحدث أقدم