अंजलि तेंदुलकर और सानिया के मायका में ज्यादा मालदार कौन, सचिन अर्जुन से पीछे

दिग्गज बल्लेबाज रह चुके  सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की जबसे सगाई हुई हर कोई ये जानने को बेताब है कि अंजलि और सानिया में किसका मायका ज्यादा मालदार है .अर्जुन की सगाई मुंबई के एक बड़े बिजनेसमैन रवि घई के घर में हुई है. अर्जुन की मंगेतर सानिया चंडोक, रवि घई की पोती हैं. सचिन तेंदुलकर की शादी को 30 साल हो गए हैं. अंजली के पिता आनंद मेहता गुजरात के एक बड़े व्यापारी हैं, वहीं इनकी मां एन्नाबेल मेहता ब्रिटिश की रहने वाली थीं, जो कि आनंद मेहता से शादी के बाद भारत आ गईं और फिर यहीं की हो गई. 

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/T7Nyunv
via IFTTT
أحدث أقدم