6 बल्लेबाज 0 पर आउट, 4 ने जोड़े एक्स्ट्रा के बराबर रन; 100 ओवर का मैच 24 में खत्म

Vijay Hazare Trophy 2021 में ज्यादातर मुकाबलों में बड़े स्कोर बन रहे हैं. लेकिन रविवार को जयपुर में हुआ एक मुकाबला सिर्फ 24 ओवर में ही खत्म हो गया. क्योंकि एक टीम 14 ओवर में 48 रन पर ही ढेर हो गई. उसके 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए. जबकि बाकी 4 ने अतिरिक्त के बराबर 16 रन बनाए. इस लक्ष्य को विपक्षी टीम ने 61 गेंद में हासिल करते हुए मैच 239 गेंद रहते ही जीत लिया.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3rYSSIM
أحدث أقدم