उसने मुझे गाली दी, मेरा खून खौल उठा, सिराज ने 'मूंछ वाले कंगारू' की खोली पोल

Mohammed Siraj on Travis Head send-off incident: मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड के साथ विवाद पर चुप्पी तोड़ी है.भारतीय पेसर ने टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को बताया कि हेड ने उन्हें गाली दी थी. सिराज ने बताया कि जब गेंद पर हेड ने छक्का जड़ा तो उनका खून खौल उठा.क्योंकि गेंद उतनी खराब नहीं थी. सिराज ने कहा कि हेड झूठ बोल रहा है.आप टीवी में देख सकते हैं कि वह मेरी तारीफ कर रहा था या कुछ और कह रहा था.

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/lWdFNZK
via IFTTT
Previous Post Next Post