भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य... रोहित- जायसवाल ने दिलाई धीमी शुरुआत

India vs Australia LIVE, 4th Test Day 5: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य रखा है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट को जीतने के लिए भारत के पास 92 ओवर है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 234 रन बनाए.उसे पहली पारी में 105 रन की बढ़त मिली थी. टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन सुबह जसप्रीत बुमराह ने नाथन लॉयन को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी समाप्त की. बुमराह ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. उन्होंने विदेश में ओवरऑल 9वीं बार पारी में 5 विकेट लिया है. एमसीजी पर बुमराह का यह दूसरी बार 5 विकेट हॉल है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 369 रन बनाए. आज टेस्ट का पांचवां और आखिरी दिन है. इस टेस्ट को जीतने के लिए भारत को इतिहास रचना होगा.इससे पहले एमसीजी पर 332 रन का सबसे अधिक स्कोर चेज हुआ है.

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/mS3Yn6o
via IFTTT
Previous Post Next Post