Happy B'Day John Jameson: बॉम्बे में पैदा हुआ था ये क्रिकेटर, वर्ल्ड कप की पहली गेंद खेली थी

Happy Birthday John Jameson: इंग्लैंड के लिए 4 टेस्ट और तीन वनडे खेलने वाले जॉन जेमसन का आज जन्मदिन है. वो बॉम्बे (अब मुंबई) में 30 जून 1941 को पैदा हुए थे. उन्होंने 1975 में हुए पहले विश्व कप की पहली गेंद खेली थी. तब भारत के खिलाफ हुए ओपनिंग मैच में उन्होंने 21 रन बनाए थे. हालांकि, उनकी टीम ये मुकाबला 202 रन से जीत गई थी.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3jyMUud
Previous Post Next Post