
वेस्टइंडीज के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाने वाले रॉय गिलक्रिस्ट (Roy Gilchrist) के करियर का समापन भारत दौरे पर बीमर से हुआ. वह काफी गुस्सैल छवि के इंसान थे. मैदान पर कभी कप्तान से विवाद रहा तो मैदान के बाहर भी निजी जिंदगी में भी वह विवादों से घिरे रहे. पत्नी पर हमले के अपराध में उन्होंने सजा तक काटी. पार्किंसन से ग्रसित इस क्रिकेटर निधन 67 साल की उम्र में हो गया.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3x7doa8